आपने देखा विराट-अनुष्का का ये रोमंटिक अंदाज़
टीम इंडिया इन दिनों श्री लंका दौरे पर टी-20 ट्राई सीरीज खेलने गई हुई है, जबकि टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं। मुंबई के अपने घर में वाइफ के साथ छुट्टियों मना रहे हैं ।
दरअसल है कि उनकी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की शादी दिसंबर, 2017 में हुई है। इसके बाद विराट 2 महीने के साउथ अफ्रीका टूर पर थे। हालांकि, शुरुआती कुछ दिनों में अनुष्का भी उनके साथ थीं, लेकिन बाद में वो इंडिया लौट आई थीं। उन्हें अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका नहीं मिला था। लेकिन अब विराट छुट्टियों पर हैं तो वो मुंबई में अपने घर पर अनुष्का के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। इन्हीं लम्हों के बीच अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो डाली है, जिसमें वो विराट कोहली को किस करती दिख रही हैं।
अनुष्का और विराट कोहली की ये फोटो बेहद ही रोमेंटिक लग रही है. इस फोटो में साफ तौर पर झलक रहा है कि ये दोनों एक दूसरे से कितनी बेइंतहा मोहब्बत करते हैं. इस फोटो को खुद विराट ने ही खींचा है. वैसे इस फोटो में गौर करने वाली बात ये है कि विराट कोहली थोड़े सीरियस से दिख रहे हैं. उनके चेहरे पर प्यार की मुस्कान नहीं दिख रही है.विराट भी ब्रेक के बीच पर्सनल लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं।
गौरतलब है कि 7 अप्रैल से IPL शुरू हो रहा है और उसमें विराट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के कप्तान हैं। जिसके बाद वो एक बार फिर से एक्शन में नजर आएगें ।
श्रीलंका में चल रही मौजूदा टी-20 ट्राई सीरीज 18 मार्च तक चलेगी। इसमें विराट के अलावा धोनी, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार को भी रेस्ट दिया गया है। इस सीरीज के खत्म होने के बाद सभी प्लेयर्स IPL की तैयारी में जुट जाएंगे।
बहरहाल सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का की इस फोटो ने आग सी लगा दी है. इस कपल के फैंस विराट और अनुष्का की फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं और उस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस फोटो को 20 लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.