आप (AAP) पॉर्टी मे पड़ी फूट, केजरीवाल की माफी बनी वजह
शुक्रवार सुबह अरविंद केजरीवाल की शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मागंने वाली खबर के फैलते के बाद ही आम आदमी पार्टी में एक भूचाल सा आ गया ।
इस खबर पर आप (AAP) नेता संजय सिंह ने कड़ी नारजगी जताई ।
तो वहीं कुमार विश्वास ने शायराना अंदाज में टि्वट कर केजरी वाल पर तंज किया । इसके अलावा पंजाब में आप (AAP) पॉर्टी के विधायक और केजरीवाल के करीबी रहे भगवंत मान और सुखपाल खैरा ने भी नाराजगी जताते हुए ..माफी मांगने की घटना पर अफसोस जताया । यही नही, (AAP) पॉर्टी के खिलाफ बगावती सुर अपना लिए हैं।
गौरतलब है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के 20 विधायक हैं, जिनमें से 15 बागी हो चुके हैं। खबर है कि केजरीवाल के फैसले से नाराज आप के बागी विधायकों ने नई पार्टी बनाने को लेकर कानूनी सलाह लेनी शुरू कर दी है। संभावना है कि अाज या अगले एक-दो दिनों में नई पार्टी किस रूप में होगी इसका खुलासा कर दिया जाएगा। बागी विधायकों ने केजरीवाल पर स्वार्थी होने का आरोप लगाते हुए …उससे अलग होने का फैसला किया है।
पार्टी के प्रदेश प्रधान भगवंत मान और उप प्रधान अमर अरोड़ा अपने पदों से इस्तीफा दे चुके हैं और बैंस ब्रदर्स सिमरनजीत सिंह बैंस व बलविंदर सिंह बैंस ने आप से गठबंधन लिया है। पंजाब में पार्टी के बागी विधायक और नेता अलग पार्टी बनाने की तैयारी में हैं। इस पर शनिवार को बड़ा ऐलान कर सकते हैं।