आंगनवाडी कार्यकत्री ,राज्य कर्मचारियों का धरना दूसरे दिन भी जारी !
आंगनवाडी कार्य कत्री संघ के कर्म चारियों ने ज़िलाध्यक्ष ओमवती गंगवार के नेतृव में आज दामोदर स्वरूप पार्क में एकत्र हुए और दो दिवसीय हड़ताल पर रहे और सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाई।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा किदेश भर में २७लाख आंगनवाडी कार्यकत्री कार्यरत हैं इनको सरकारी कर्मचारी का दर्जा अभी तक नहीं मिला है।आंगनवाडी कार्यकर्ता ने मान दे बढ़ाने , रिक्त पदों को भरने,नयी भरती शुरू करने, मुख्य सेविका पदों पर प्रोन्नति करने की मांग की है।हड़ताल में नीता गंगवार,मीणा शर्मा,राजेश्वरी किरण,कुसुम,अलका,नीलम आशा,रजनी,वेदवती,ममता,रजनीसक्सेना,कंचन,शशि बाला आदि उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश राज्यकर्मचारी महा संघ की आज दो दिवसीय हड़ताल। सरकारी विभागों में काम काज ठप। उत्तरप्रदेश राज्य कर्मचारी महा संघ के आह्वान पर जिलाध्यक्षआशीष गंगवार के नेतृत्व में आज सरकारी कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में आज पुरानी पेंशन बहाल करने और अन्य मांगों कोंलेकर कर्मचारी हड़ताल पर रहे।दामोदर स्वरूप पार्क में कर्मचारियों की एक बैठक हुईं जिसको अध्यक्षता आशीष गंगवार ने की ।कर्मचारियोंको संबोधित करते हुएआशीष गंगवार और मनोज कुमार कहा कि सरकार कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कररही है पुरानी पेंशन लागू नहीं कर है।सिंचाइ विभाग के सतीश कुमार ने कहा कि आंगनवाडी बहनों का भी मासिक न्यूनतम १८००० रुपया होना चाहिए ।महा संघ के जिला कोषाध्यक्ष और संयुक्त मंत्री के एन सिंह ने कहा कि ७वें वेतन आयोग मेन्यनूतम वेतन २६००० किया जाना चाहिए।हड़ताल में सिंचाई विभाग,मिनिस्टीरियल एसोसिएशन संघ,उत्तर प्रदेश ग्रामपंचायत,स्वास्थ्य विभाग,लघु सिंचाई संघ,विकास विभाग,उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ आदि विभाग महा हड़ताल में शामिल रहे।