किन्नर गुरू की हत्या की सनसनी खेज घटना के संबंध में आमिर गाजी उसके साथी सहित गिरफ्तार।
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट सं0-286, दिनंाकः 10-11-2020 सलमान गैंग का शूटर एंव थाना जी0टी0बी0 एन्क्लेव, जनपद शाहदरा, दिल्ली क्षेत्र में हुए किन्नर गुरू की हत्या की सनसनी खेज घटना के संबंध में पंजीकृत मु0अ0स ं0 289/2020 धारा 302/34 भादवि व 25/27 आम्र्स एक्ट में वांछित कुख्यात अपराधी सलमान का भाई आमिर गाजी उसके साथी सहित गिरफ्तार।
दिनांक 09.11.2020 को थाना जी0टी0बी0 एन्क्लेव जनपद शाहदरा, दिल्ली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 289/2020 धारा 302/34 भादवि व 25/27 आम्र्स एक्ट से संबंधित मुख्य शूटर को उसके साथी सहित थाना कोतवाली जनपद मेरठ क्षेत्रान्तर्गत गिरफ्तार करने में एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश का े उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !