लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने लॉन्च किया अपना केन्द्रीय कंट्रोल वॉर रूम

*-पार्टी के 20 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सौंपी गई केन्द्रीय कंट्रोल की जिम्मेदारी*
शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव के चलते हमने सातों लोकसभा में लोकसभा कंट्रोल रूम की स्थापना की है। और इन सातों कंट्रोल रूम के सुव्यवस्थित संचालन के लिए आज पार्टी मुख्यालय में एक केन्द्रीय कंट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है। यह केन्द्रीय कंट्रोल रूम आज से लेकर चुनाव के दिन तक, पार्टी के सभी राजनितिक गतिविधियों पर नज़र रखने का काम करेगी।
दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने के लिए आम आदमी पार्टी ने पूरी दिल्ली में आन्दोलन छेड़ रखा है। आन्दोलन को गति देने के लिए पूरी दिल्ली में चार स्तरीय कैम्पेन चलाए जा रहे हैं। जिसके तहत, पहला मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की जनसभाएं, दूसरा स्टार प्रचारकों की रैलियां, तीसरा सभी विधायकों की नुक्कड़ सभाएं और चौथा सभी प्रत्याशियों के दिनभर के दौरे का आयोजन किया जा रहा है। यह केन्द्रीय कंट्रोल रूम प्रतिदिन दिल्ली की चुनावी गतिविधियों से सम्बंधित जानकारियां शीर्ष नेतृत्व को उपलब्ध कराने का काम करेगा।
इस कंट्रोल रूम में 20 सदस्यों की एक टीम का घठन किया गया है। इन सभी सदस्यों को चुनाव से सम्बंधित अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इन 20 सदस्यों का बैकग्राउंड एवं इनको दी गई जिम्मेदारियां निम्न प्रकार से है…..
1- सुरेश कठैत ने 2010 में HNB गढ़वाल यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में PG डिप्लोमा किया एवं मास कम्युनिकेशन में मास्टर की डिग्री हरियाणा के कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से 2011 में प्राप्त की इसी दौरान 2011 से लेकर दिसंबर 2013 तक 2 न्यूज़ चैनल में एसोसिएट प्रोड्यूसर के रूप में कार्य किया । 2018 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रबंधन सह प्रभारी की जिम्मेदारी संभाली ।
2- आदिल अहमद खान- चेयरमैन APMC (MNI), आजादपुर दिल्ली, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, संजय सिंह समेत सभी स्टार प्रचारकों की रैलियों का कार्डिनेशन का काम देख रहे हैं
3- विकास योगी ने MCSE, CCNP के साथ अंग्रेजी में एमएकी पढ़ाई की…..पढ़ाई पूरी करने के बाद 2 साल तक बिप्रो में सर्वर इंजीनियर के पद पर कार्य किया 2011 में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन IAC से जुड़ गए और पार्टी बनने के बाद से ही मीडिया कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं
4- अंकित लाल ने 2011 में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की शुरुआत से सोशल मिडिया का काम संभाला और पिछले कुछ सालों में वो अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर कई संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं यूनिवर्सिटी आफ हार्वर्ड और मिशिगन यूनिवर्सिटी में लेक्चर भी दिए हैं उन्होंने 2017 में इंडिया सोशल नाम से एक किताब भी लिखी है.
5- कृष्णा यादव ने दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करने के बाद 2008 में अल्कोन इन्फोसिस्टम के नाम से softwere devlopment कंपनी की शुरुआत की…..2015 से श्रमिकों के सम्मान सुरक्षा व विकास के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा गठित श्रमिक विकास संगठन (SVS) में राष्ट्रीय महासचिव के पद पर कार्यरत हैं..2018 में मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ चुनाव में बूथ मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संभाली…वर्तमान में आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश के सह प्रभारी के रूप में कार्य देख रहे हैं..
6- रोहित लाकड़ा ने उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिकस एंड कम्यिनकेशन इंजीनियरिंग से ग्रेजुयेशन की….2017 में दिल्ली कम्यूनिकेशन की जिम्मेदारी दी गई, 2018 में दिल्ली प्रदेश संगठन कोर्डिनेशन की जिम्मेदारी मिली व आप यूथ विंग दिल्ली प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं..
7- सीमा जोशी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से सन 2000 में कम्प्यूटर साइंस में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है और मुंबई से कम्प्यूटर्स में स्नातकोत्तर (वर्ष २००३) की शिक्षा प्राप्त की उसके बाद लगभग 16 वर्ष का आईटी क्षेत्र में लीडरशीप रोल में वैश्विक कॉर्पोरेट अनुभव प्राप्त है, साथ ही पिछले 12 वर्षों से सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं
8- कुसुम वत्स ने स्नातक की डिग्री वाणिज्य में प्राप्त की की है, इनका अपना कंप्यूटर एम्ब्रॉइडरीस का व्यवसाय था वर्तमान में फ्रंटल विंग्स की कोआर्डिनेशन की जिम्मेदारी सम्भाल रही हैं
9- नीरज पांडे ने मास कम्युनिकेशन में मास्टर की डिग्री हासिल की है..17 सालों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं..सूचना के अधिकार पर आधारित कार्यक्रम जानने का हक के निर्माता देश का पहला आरटीआई हेल्पलाईन की स्थापना की, वादा-फरामोसी किताब के लेखक हैं..वर्तमान में चुनाव आयोग से संबंधित कॉर्डिनेशन का काम देख रहे हैं
10-चरणजीत सिंह पेशे से इंजीनियर हैं…पार्टी में आईटी और डाटा मैनेजमेंट प्रबंधन करते हैं आईटी में रिचर्स का कार्य कर रहे हैं
11-अनिकेत सक्सेना पेशे से इंजीनियर हैं…फिलहाल पार्टी की केंद्रीय सोशल मीडिया टीम में कॉर्डिनेशन का काम देख रहे हैं..
12-मिताली ऋषि ने मास कम्युनिकेशन में मास्टर की डिग्री हासिल की है..पिछले 7 सालों से मीडिया टीम से जुड़ीं हुई हैं..पार्टी की वेबसाइट, youtube चैनल और इन्स्टाग्राम अकाउंट का प्रबंधन देख रही हैं.
13-डॉ. लक्ष्मण यादव ने स्नातक और परास्नातक की शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ली…एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज में पिछले एक दशक से असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर अध्यापन कर रहे हैं। दिल्ली टीचर एसोसिएशन में सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं
14-मनोज गुप्ता ने दिल्ली हंसराज कॉलेज से स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री ली। अभी दिल्ली विश्वविद्यालय में बतौर पीएचडी शोधार्थी के रूप में जुड़े हैं। पार्टी द्वारा घोषित शोध छात्रों के संगठन ‘Delhi Researchers Association’ में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभा रहे हैं..
15-सुरेश गुप्ता ने कुरुक्षेत्र युनिवर्सिटी से 1978 में बी.काम. किया…15 साल तक आदिनाथ ग्राफिक्स विज्ञापन कंपनी चलाई….फिलहाल पार्टी के सीनियर सिटीजन विंग के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष हैं…
16-हरीश बंसल ने 1971 में दिल्ली कॉलेज आफ इंजीनियरिंग से BE इलेक्ट्रीकल की…इलेक्ट्रीकल पार्ट बनाने की कंपनी चलाते हैं…वर्तमान में CYSS, DTA, DRA और DNTA विंग के प्रभारी हैं..
17-नीरज कौशिक ने 1995 में ग्रेजुएशन की पढ़ाई…फिलहाल पार्टी में दिल्ली में कम्युनिकेशन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं
18-आर आर पाठानिया ने एमए एजुकेशन, एमए मनोविज्ञान व ईवीजीसी में पीजीडी किया उसके बाद एनसीईआरटी, सोशल वर्क विभाग डीयू तथा दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में बतौर गाईडेंस काउंसलर के पद पर कार्यरत रहे वर्तमान में दिल्ली में कम्युनिकेशन की जिम्मेदारी पर हैं
19-अनिल मलिक 1 अगस्त 1999 से 1 मार्च 2016 तक भारतीय सेना में रहकर मां भारती की सेवा की इसी दौरान 3 साल तक नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स में स्पेशल टास्क पर रहे. । फ़िलहाल पार्टी में कम्युनिकेशन टीम के सदस्य हैं…
20-कमल नेगी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ़ कॉमर्स की डिग्री हासिल की है..शिक्षा प्राप्त करने के बाद 10 साल तक रियल एस्टेट कंपनी के साथ काम किया….फ़िलहाल दिल्ली राज्य के डाटा मैनेजमेंट इंचार्ज हैं।