आम आदमी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष जेम्स लाइव जी का निधन !
आम आदमी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष जेम्स लाइव जी का स्वर्गवास होने से बरेली आम आदमी पार्टी के लिए हुई एक बड़ी क्षति !
पार्टी के कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले ज़िला उपाध्यक्ष जेम्स लाइव अपनी जिंदगी में संगीत के भी बहुत शौकीन थे
और उन्होंने अपने घर में ही एक म्यूजिक स्टूडियो बनाया है जिसमें वह और उनके सुपुत्र दोनों मिलकर संगीत की नई-नई धुनों पर नई नई गाने और नई नई धुनें बनाया करते थे
हमें उनका यह सारे कार्य यह जिंदगी याद रहेंगे ईश्वर उन्हें स्वर्ग का रास्ता दे और अपने स्वर्ग में निवास करने का मौका दे जिससे कि उनकी आत्मा अनंत काल तक शांति में रहे
बरेली से सीनियर संवाददाता संगीता सिंह के साथ नीरज सिंह की खास रिपोर्ट