बरेली नवाबगंज भादपुरा ब्लॉक के ग्राम क्यूलड़िया में जनता की मांग पर एक आम आदमी पार्टी का कार्यालय खोला गया।
121 नवाबगंज विधानसभा की प्रत्याशी व पैनी नजर सामाजिक संस्था की प्रदेश अध्यक्ष एड सुनीता गंगवार ने बताया कि आम आदमी पार्टी नवाबगंज में पूरी तरह से मैदान में आ चुकी है । भदपुरा ब्लाक की जनता की मांग पर आज कार्यालय खोला जा रहा है ।इस कार्यालय का उद्घाटन एक आम आदमी के हाथो से करवाया गया ।सुनीता गंगवार ने कहा आम आदमी पार्टी आम जनमानस के प्रति सरकार की क्या जिम्मेदारी इस पर कार्य करती है ।