आला हज़रत ट्रस्ट ने उर्स रज़वी पर बांटी जिम्मेदारियां।
आला हज़रत ट्रस्ट ने उर्स रज़वी पर बांटी जिम्मेदारियां।
आला हज़रत के १००वें उर्से रज़वी पर आला हज़रत ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहतशीम रज़ा खां के नेतृत्व में कार्यलय पर एक मीटिंग हुई जिसमें हज़रत सय्यद रसीद अली ने सभी को जिम्मेदारियां सौंपी ! इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज़ अहमद,सय्यद उमर अली,चंगेज खां,कलीम कुरैशी आदि उपस्थित रहे।