आला हज़रत 100 वॉ उर्स में ट्रेन चलाने की करी मांग ,बरेली जंक्शन पर दिया ज्ञापन !

आला हज़रत फ़ाज़िले बरेलवी के 100 वाँ उर्स के मौके पर उर्स स्थल पर टिकट विन्डो खोलने तथा बरेली स्टेशनों पर सभी टिकट विन्डो तथा अतिरिक्त आरक्षण विन्डो खोलने की मांग की !

आला हजरत उर्स 3,4,5 नंम्बर को होने जा रहा है.