आखिर क्यों जाना पड़ सकता है करण जौहर को जेल
बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर और डायरेक्टर करण जौहर एक बार फिर अपने नए-नवले शो के कारण चर्चा में हैं। लेकिन इस बार वो एक विज्ञापन के कारण मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। जी हां, स्टार प्लस के चर्चित रियलिटी शो “इंडिया नेक्स्ट सुपरस्टार’ में कमला पसंद का एड दिखाना। चैनल मालिकों के साथ-साथ धर्मा प्रोडक्शन, एंडेमॉल प्रोडक्शन कंपनी, कमला पसंद कंपनी और रोहित शेट्टी के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। दरअसल सिगरेट एंड अदर टोबैको प्रोडक्ट्स एक्ट (कोटपा) 2003 के तहत इन लोगों को दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट ने नोटिस जारी किया है. करण जौहर और रोहित शेट्टी इस शो के जज हैं. वहीं शो की शुरुआत में धर्मा प्रोडक्शन का नाम आता है. इसलिए इन्हें नोटिस जारी किया गया है.
कोटपा एक्ट की इस धारा में भेजा नोटिस
दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट में टोबैको कंट्रोल सेल के इंचार्ज और एडिशनल डायरेक्टर डॉ. एस.के अरोड़ा ने बताया कि कोटपा एक्ट-2003 में सेक्शन 5 के तहत यह नोटिस जारी किया गया है. इंडिया नेक्स्ट सुपरस्टार को ज्यादातर यंगस्टर्स देखते हैं. रियलिटी शो में कमला पसंद को प्रमोट किया जा रहा है. जबकि हमारा मकसद तंबाकू पर प्रतिबंध लगाना है.
शो की बात करें तो ये शो अभी हाल ही में शुरू किया गया है। इस शो को लेकर करण का कहना था कि भारत में कई तरह के शोज होते हैं लेकिन अपनी एक्टिंग को बखूबी दिखाने वाले शोज अभी इतने नहीं हैं इसलिए यो शो होना बहुत जरूरी है। आपको बता दें कि इंडिया नेक्स्ट सुपरस्टार जीतने वाले प्रतिभागी को करण जौहर अपने धर्मा प्रोडक्शन बैनर के तले बनने वाली फिल्म में काम करने का मौका देंगे.
10 दिन में देना है जवाब
अफसरों का कहना है कि जल्द विज्ञापन बंद नहीं किया गया और दस दिन के अंदर यदि नोटिस का जवाब नहीं मिला तो हम कोर्ट में केस दाखिल कर देंगे . इसमें सबसे ज्यादा नुकसान करण जौहर को हो सकता है, क्योंकि कोटपा एक्ट का वॉयलेशन करने पर उन्हें 5 साल जेल और दो हजार जुर्माना चुकाना पड़ सकता है।