आखिर क्यों शिवराज सिंह चौहान विजय रूपाणी के शपथग्रहण कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए
राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा हो रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान तय कार्यक्रम के बावजूद अहमदाबाद गए जरूर लेकिन गुजरात के फिर बने सीएम विजय रूपाणी के शपथग्रहण कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए, सिर्फ बधाई देकर वापिस लौट आये।जानकारी के मुताबिक, शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को राजधानी भोपाल से अहमदाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने विजय रूपाणी से मुलाकात की और उन्हें दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। इसकी जानकारी खुद सीएम ने ट्वीटर एकाउंट पर दी है। मुख्यमंत्री को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल भी होना था, लेकिन वह सिर्फ बधाई देकर लौट आए। हालांकि, आधिकारिक सूत्रों का दावा है कि आज उन्हें अशोकनगर सहित 2 स्थानों पर रैलियां करनी हैं और दिनभर काफी व्यस्त कार्यक्रम है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया।विजय रूपाणी ने मंगलवार को दूसरी बार गुजरात के सीएम पद की शपथ ली, राज्यपाल ओपी कोहली ने उन्हें गुजरातीमें शपथ दिलवाई। इसके बाद उपमुख्यमंत्री पद पर नितिन पटेल ने भी शपथ ली। गुजरात में भाजपा ने 6वीं बार सरकार बनाई है। कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी का कहना है कि राज्य सरकार कोलारस और मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को ध्यान में रखकर पूरा जोर लगा रही है। इन दोनों क्षेत्रों में पूरी ताकत झोंकने के बाद भी बीजेपी की हालत खराब है। कांग्रेस का दावा है कि इस बात की जानकारी पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को भी है। यही वजह है कि उन्होंने शिवराज को शपथ समारोह शामिल होने के बजाय वापस कोलारस और मुंगावली भेज दिया। उधर, शिवराज ने कहा है कि पहले से तय कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए उन्हें लौटना पड़ा।