आखिर किसने की IPL-11 बैन करने की मांग ?
आईपीएल सीजन-11 का आगाज 7 अप्रैल से होने जा रहा है। इससे पहले इस मेगा टूर्नामेंट पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठ खड़ी हुई है। दरअसल अलवर के एक युवा हैदर अली ने आईपीएल के दौरान पानी की बेतहाशा बर्बादी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए याचिका दायर की है।
याचिका दायर होने के बाद राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने केंद्र सरकार, बीसीसीआई और अन्य से जवाब मांगा है। जस्टिस जावेद रहीम की अध्यक्षता वाली पीठ ने जल संसाधन मंत्रालय, भारतीय क्रिकेट बोर्ड और उन 9 राज्यों को नोटिस दिए हैं जहां आईपीएल के मैच होने वाले हैं।