आखिर किस एक्ट्रेस को मिली, किसिंग सीन्स को “ना” कहने की आजादी ।
कलर्स टीवी पर आ रहे है पॉपुलर शो ‘तू आशिकी’ कई दिनों से TRP के अलावा भी एक और बात से चर्चा में बना हुआ है । वो है सीरियल की एक्ट्रेस जन्नत जुबेर का ऑनस्क्रीन किसिंग विवाद ।
दरअसल कलर्स टीवी के पॉपुलर शो ‘तू आशिकी’ की एक्ट्रेस जन्नत जुबेर के किसिंग और इंटीमेट सीन्स पर पहले तो उनकी मां ने सेट पर हंगामा कर दिया । इसके बाद खबर आई कि मेकर्स एक्ट्रेस को शो से बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं. इन सभी मसलों के बीच अब ये विवाद सुलझता दिख रहा है. स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, मेकर्स और चैनल की एक्ट्रेस के पेरेंट्स के साथ मीटिंग हुई है, जिसके बाद फैसला हुआ कि जन्नत शो में बनी रहेंगी और वो ऑनस्क्रीन इंटीमेट सीन नहीं देंगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, पेरेंट्स की मेकर्स (गुरुदेव भल्ला प्रोडक्शन) और कलर्स चैनल के साथ सोमवार दोपहर मीटिंग हुई.
एक्ट्रेस की मां ने स्पॉटबॉय के साथ मीटिंग में हुआ फैसला शेयर करते हुए कहा, मेकर्स ने हमारी सभी शर्तों को मान लिया है. जन्नत कोई इंटीमेट सीन नहीं करेगी. वह सिर्फ 16 साल की है और हम नहीं चाहते कि वे इस उम्र में ऐसे सीन्स करे.
उन्होंने आगे कहा, हम स्क्रिप्ट की डिमांड को समझते हैं. इसलिए हमने रित्विक के उनके हाथ पर किस करने जैसे सीन्स से इंकार नहीं किया.
वह आगे कहती हैं, हम जानते हैं कि ये ग्लैमर इंडस्ट्री है इसलिए यहां ऐसी चीजें नॉर्मल हैं, लेकिन बात बस इतनी सी है कि मेरी बेटी अभी बहुत छोटी है.
बता दें, एक्ट्रेस जन्नत ने शो की डिमांड पर कई रोमांटिक सीन किए थे. लेकिन जब किसिंग सीन की बारी आई और उन्हें ठीक नहीं लगा तो उन्होंने अपनी मां को बुलाया.
सीरियल ‘तू आशिकी’ में पंक्ति के रोल में जन्नत जुबेर रहमानी और अहान के रोल में रित्विक अरोड़ा हैं. इन दिनों शो की टीआरपी अच्छी आ रही है.