आखिर किस एक्ट्रेस को लगा, रणवीर के साथ काम कर के डर ?
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत पूरे देश में हंगामें के बाद आखिरकार 25 जनवरी को बॉक्स अॉफिस पर रिलीज हो गई । जिसके बाद से उम्मीद के मुताबिक हाल ही में रिलीज़ हुई , टाईगर जिंदा है और फिल्म पीके को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है । जहां इस फिल्म में पद्मावती (दीपिका पादुकोण), राजा रत्न सिंह (शााहिद कपूर) और अलाउद्दीन खिलजी (रणवीर सिंह ) के दमदार अभिनय के चर्चे हैं,वहीं इस फिल्म में खिलजी की बीवी का छोटा मगर दमदार रोल करने वाली अदिति राव हैदरी की भी जमकर तारीफ हो रही है ।
दरअसल एक ऑनलाइन पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अदिति ने अपने पद्मावत से जुड़़े एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए कहा, कि फिल्म में मेरा किरदार खिलजी की बीवी मेहरुनिशा का है। मेहरुनिशा स्वभाव से मासूम और बहादुर थी , जिसने सभी के दिलों में अपनी जगह बना ली। इसके आगे बताते हुए उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया ,कि जब भी मेरा और खिलजी (रणवीर सिंह ) का सीन शूट होता तो , मैं अक्सर खुद को मजबूत कर के शूट के लिए जाती और सीन होने के बाद रणवीर से कहती कि तुम्हारा गेटअप बहुत डरावना है ।
इसके अलावा उमराव जान फेम अदकारा रेखा ने मुझे मेहरुनिशा के किरदार के लिए बधाई दी । उन्होंने आगे कहा कि तुम्हारे लिए दिल से दुआ करती हूं कि तुम खूब तरक्की करो। जो मेरे लिए अब तक के एक्टिंग करियर सबसे बड़ा तोहफा है । संजय सर के साथ काम करना आपको बहुत कुछ सीखा देता है। वो आपको इमोशन्स को फील करने और उसे एक्सप्रेस करने का पूरा मौका देते हैं ।