आखिर कहां हुई टीचर के थप्पड़ से स्टूडेंट की मौत ?
उत्तर प्रदेश के बलिया के एक कॉन्वेंट स्कूल की टीचर ने पढ़ाई के दौरान एक स्टूडेंट को ऐसा थप्पड़ मारा कि स्टूडेंट की मौत हो गई । स्टूडेंट 5वीं क्लास में पढती थी । पुलिस के मुताबिक रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में एक कान्वेंट स्कूल में 5 फरवरी को टीचर पढ़ाई के दौरान रजनी उपाध्याय नामक टीचर ने सुप्रिया वर्मा (11) को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गयी। परिजन सुप्रिया को लेकर उपचार के लिये मऊ के अस्पताल ले गये, जहाँ चिकित्सक ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बीते 6 फरवरी को बनारस रेफर कर दिया। उपचार के दौरान 7 फरवरी की सुबह सुप्रिया की बनारस के अस्पताल में मौत हो गयी। जिसके बाद परिजनों ने सुप्रिया के शव को विद्यालय प्रांगण में रखकर प्रदर्शन किया ।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया के जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 और 304 केस दर्ज कर लिया है।