आखिर कब रूकेंगे रेल हादसे ? सतना में मालगाड़ी के 24 डिब्बे पटरी से उतरे
शुक्रवार को मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक मालगाड़ी के 24 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हादसे की वजह से मुंबई-हावड़ा और सतना-रीवा रेलवे रूट बाधित हो गया है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा सतना सीमेंट वर्क्स की सायडिंग लाइन के पास हुआ है । हादसे की वजह से करीब 150 मीटर पटरी उखड़ गई। इसके साथ ही झटके से मेन लाइन के स्लीपर भी उखड़ गए हैं । जिसकी वजह से इस लाइन पर रेल सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है ।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंचे और पटरियों को ठीक कराने में जुट गए. हालांकि, पटरियों को ज्यादा नुकसान हुआ है इसलिए इस रूट पर रेल सेवा को फिर से चालू होने में वक्त लग सकता है ।