आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत , आधा दर्जन आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे
आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गए ।
जिनको इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है अचानक बदले मौसम ने दिन में रात जैसा अंधेरा कर दिया और लोगों को दिन में भी अपनी गाड़ियों की लाइट जलाकर चलने को मजबूर होना पड़ा नहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आए लोगों को सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा।
व ओ 1 यह तस्वीर बाल कटिंग का काम करने वाले दिलदार है जो अब इस दुनिया मे नहीं रहे दिलदार की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई आज दिन में अचानक बरेली का मौसम बदल गया और तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश होने लगी इसी बारिश के साथ बरेली जिले में जगह-जगह आकाशीय बिजली का कहर भी देखने को मिला इसी आकाशी बिजली की चपेट में आने से दिलदार की मौत हो गई जबकि उसके साथ बैठे दो अन्य लोग उसकी चपेट में आकर झुलस गए इतना ही नहीं बरेली के मीरगंज तहसील क्षेत्र में एक दूसरे गांव में खेत में काम कर रहे तीन महिलाओं को पर आकाशीय बिजली गिर गई जिसके बाद तीनों महिलाओं को मीरगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया बरेली में अलग अलग जगहों पर लगभग आधा दर्जन लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए आकाशीय बिजली से दिलदार की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है
जैसे ही जिला प्रशासन को आकाशीय बिजली गिरने की जानकारी हुई जिला प्रशासन ने हड़कंप मच गया और जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने तुरंत एसडीएम मीरगंज को मौके पर भेज कर पीड़ितों की सहायता करने के आदेश दिए जिसके बाद एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर अकाशी बिजली से पीड़ित व्यक्तियों को हालचाल जाना और उन्हें प्रशासन की तरफ से दैवीय आपदा में मिलने वाली सहायता राशि देने का आश्वासन दिया बरेली के एडीएम प्रशासन का कहना है कि जो लोग देवी जी आपदा के शिकार हुए हैं उन को चिन्हित किया जा रहा है और उनकी सहायता की जाएगी
बाइट राजेंश चंद्र (एसडीएम मीरगंज)
अचानक मौसम में हुए बदलाव से ठंड ने दस्तक दे दी है । आज दोपहर डेढ़ बजे पूरे शहर में अंधेरा छा गया और तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई । दोपहर में हुए अंधेरे से सड़कों पर स्ट्रीट लाइट जलने लगी । लोग अपने वाहनों की लाइट जलाकर सड़को से निकलते दिखाई दिए । तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया ।