आज से लखनऊ को नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना और महापौर संयुक्ता भाटिया ने दी नयी सौग़ात।
लखनऊ में इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना। इस बस के बारे में सुरेश खन्ना ने बताते हुए कहा की इस का न्यूनतम किराया 8 रुपय होगा जो के 13.5 है।
साथ साथ बताया कि 3 रुपय की खुली बचत होगी और प्रदूषण भी रोक पाया जयेगा और सबसे बड़ी बात लोगों को साँस की बीमारियों का जोखिम नहीं उठना पड़ेगा। यह बस लखनऊ के आलमबाग़ से चलेगी और विराजखंड तक जाएगी। चारबाग़,विधानसभा चौराहा,हज़रतगंज से लेकर चिन्हट के निम्न स्थानो पर जाएगी।