आज कलेक्टेट परिसर में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया गया
हाथरस। आज कलेक्टेट परिसर में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया गया ,जिसमे कलेक्टेट परिसर में स्टॉल लगाकर मेले जैसा आयोजन हुआ ,कार्यकम में सदर बिधायक हरिशंकर माहोर ,सिकंदराराऊ बिधायक वीरेंद्र सिंह राणा सहित शहर के तमाम राजनैतिक और गणमान्य लोग मौजूद रहे ,जिलाधिकारी ने सभी अथितियो चिह्न देकर सम्मानित किया ,कार्यकम में कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से उतर प्रदेश के वारे में विचार रखे ,कार्यकम में मौजूद अथितो और अधिकारियो ने सरकार के बारे में लोगो को बताया ,कार्यकम में लखनऊ से सीधा प्रसारण भी चलाया गया , इस उत्तर प्रदेश दिवस पर कई सरकारी योजनाओ को गरीबो तक पहुंचाने की वात कहि गयी।
उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर हाथरस की कलेक्ट्रेट में प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमे विभिन स्टाल लगाए गए । काका हाथरसी और निर्भय हाथरसी की नगरी में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के कुछ कवियों का काव्य पाठ आकर्षण का केंद्र रहा जिसका मौजूदा लोगों ने भरपूर लुफ्त भी लिया । आज के इस कार्यकम मेर जिले के सम्मानित लोग जो हर क्षेत्र में अपनी पहचान वनाये हुए है जैसे सास्कृतिक ,धार्मिक ,लेखक ,कवि आदि ऐसे महापुरुषों के नाम पर जिले में उनकी यादगार में कुछ योज़ना बने जिसके लिए जिलाधिकारी से प्रस्ताव वनवाकर दोनों बिधायक मुख्यमंत्री से मिलेंगे।
घटना से संबंधित वीडियो :