साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा स्किल्स इन बेकिंग टेक्निक्स पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया
बरेली (अशोक गुप्ता )- साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा स्किल्स इन बेकिंग टेक्निक्स पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती रुपाली अग्रवाल ने छात्राओं को तरह-तरह के स्वादिष्ट केक बनाना सिखाएं। कार्यशाला में एनजीओ एक उम्मीद की श्रीमती अमिता अग्रवाल, श्रीमती तूलिका गोयल तथा श्रीमती मीनाक्षी टंडन ने सहयोग प्रदान किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अनुपमा मेहरोत्रा ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया तथा गृह विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अभिलाषा गॉड सारस्वत तथा डॉक्टर गीत चावला के निर्देशन में कार्यशाला आयोजित की गई।
गृह विज्ञान विभाग की शिक्षिकाओं श्रीमती नेहा गुप्ता, श्रीमती गोमती शर्मा, सुश्री ज्योत्सना शर्मा तथा पल्लवी पाठक का सहयोग रहा। कार्यशाला से लगभग महाविद्यालय की 102 छात्राएं लाभान्वित हुई। यह कार्यशाला छात्राओं के उद्यमिता विकास हेतु गृह विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित की गई जिसमें छात्राओं स्वाति, नाज़नीन ,शहरीन आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।