आर्यावर्त ग्रामीण बैंक रातौसिया के मैनेजर की काल गुजारिश का शिकार हुआ एक पीड़ित परिवार

 आर्यावर्त ग्रामीण बैंक रातौसिया के मैनेजर की काल गुजारिश का शिकार हुआ एक पीड़ित परिवार
 रातौसिया बैंक मैनेजर की दबंगाई आई सामने
बैंक मैनेजर प्रधान मंत्री आवास योजना में गरीब लाभार्थियों के पैसा निकालने के लिए मोटी रकम की कर रहे डिमांड
जहां प्रधानमंत्री द्वारा लाभार्थियों को आवास योजना का पैसा सीधे लाभार्थी के खाते पर तुरंत उपलब्ध कराने की घोषणा कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वही दबंग बैंक मैनेजर पैसे निकालने के लिए मोटी रकम की कर रहे डिमांड
 बैंक मैनेजर गरीबो को देखता है अपना दबंगाई का रुतवा
 प्रशासन क्यों नहीं दे रहा है घ्यान
 आवास का पैसा निकालने  के लिए गरीब लाभार्तियो से चाहता है मोठी रकम
 दबंग बैंक मैनेजर शाखा रतौसिया अपनी मनमानी के चलते किसी अधिकारी कर्मचारी का दबाव ना मानते हुए नहीं निकाल रहे गरीब के आवास का पैसा आए दिन लगवा रहा है  लाभार्तियो से बैंक के चक्कर
इस महामारी के चलते भी मैनेजर को गरीब पर नहीं आ रही दया जबकि तिरपाल के सिवा कोई छाया नहीं है गरीब के लिए
बैंक मैनेजर अपनी ही बात से पलटे कहा हमको याद नही है कि किस कागज को लाने को कहा था
जबकि बैंक मैनेजर ने कहा था कि खंड विकास अधिकारी के द्वारा एक पत्र लिखवा कर ले आओ मृतक आश्रित का पैसा उसके बारिश के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा
जब प्रार्थी पत्र लिखा कर लाया तब बैंक मैनेजर ने कहा हमने ऐसी कोई बात ही नहीं की आप हमारे क्षेत्रीय कार्यालय से लिखा के लिए आओ
बैंक मैनेजर की मनमानी के चलते दर-दर भटक रहा है पीड़ित परिवार उसकी सुनने वाला कोई नहीं कहीं ब्लॉक कहीं बैंक के चक्कर लगाता फिर रहा जिस बैंक मैनेजर ही अपनी बात से पलट गए तो खाता धारको का क्या हाल होगा
अब देखना यह है बैंक मैनेजर की दबंगई को कितना संज्ञान लेंगे सक्षम अधिकारी