लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी के लोहिया पथ पर मंगलवार शाम चलती कार में अचानक आग लग गई
लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी के लोहिया पथ पर मंगलवार शाम चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में भारतेंदु नाट्य अकादमी के निदेशक रमेश चंद्र गुप्ता सवार थे। वह बीएनए से अपने न मॉलाल कुआं जा रहे थे। कार ड्राइवर कमल चला रहा था। हादसे में दोनों बाल-बाल बच गए।
दरअसल, फन मॉल के पास अचानक चलती कार में आग लग गई। कमल ने फौरन गाड़ी को सड़क किनारे लगाई और कार से बाहर निकला। वहीं, रमेश चंद्र गुप्ता ने भी कार से बाहर निकलकर खुद को बचाया। देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी। राहगीरों ने फायर सर्विस को घटना की सूचना दी। इसके बाद दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इस दौरान वहां लोगों का हूजुम एकत्र हो गया और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने भीड़ लगाए खड़े लोगों को वहां से हटाकर यातयात व्यवस्था शुरू करवाई। इंस्पेक्टर गोमतीनगर धीरज सिंह के मुताबिक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले की छानबीन की जा रही है।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ