साईन बोर्ड गिरने से स्कूली छात्रा की गई जान, विरोध में सड़क जाम
बिहार के समस्तीपुर जिले के ग्राम पंचायत प्राथमिक विद्यालय में पढने आई राजू पासवान की 8 वर्षीय पुत्री तीसरी कक्षा की छात्रा विनिता कुमारी की मौत योजना की साईन बोर्ड गिरने से हुई, जो कि महज आठ दिन पूर्व ही लगाया गया था। दीवार गिर जाने से दर्दनांक हादसे में मौत हो गई।
ये घटना कल दिन के 10:30 बजे की बताई जाती है जब बच्ची दीवार के पास खड़ी थी उसी समय दूसरी बच्ची आकर दीवार से सटी की बालू सीमेंट से जोड़ा गया साईन बोर्ड बच्ची के शरीर पर आकर गिर गया। दीवार गिरने की वजह से रेणू देवी पति कन्हैया पासवान भी घायल हो गया। बच्ची के माता- पिता ने गरीबी के कारण ग्रामीण चिकित्सक से ही प्राथमिक उपचार कराने के बाद घर वापस चले गये। वहीँ कार्यकारी एजेंसी का कोई भी सदस्य बच्ची के समुचित इलाज में मदद के लिए सामने नही आया।
आज जब बच्ची की हालत बिगड़ने लगी तो इलाज के लिए प्राथमिक उपचार केन्द्र उजियारपुर ले गए जहाँ बच्ची ने दम तोड़ दिया, इसके बाद आक्रोषित ग्रामीणों ने मालती चौक को 1:00 बजे दिन से जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे लोगों ने मृतक के परिजन को पाँच लाख रूपये मुआवजा देने, कार्यकारी एजेन्सी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया।
खबर मिलने तक एफ आई आर दर्ज नही किया गया है। जाम स्थल पर उजियारपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल मौजूद थे। जाम स्थल पर ललन पासवान, जयनारायण पासवान, अशोक पासवान, किशन पासवान, श्रीचन्द्र पासवान, मो० जयरूल हसन,रंजन कुमार,मो० आरजू ,सुमन कुमार,दीपक कुमार आदि उपस्थित थे। उधर घटना स्थल और जाम स्थल पर भाकपा (माले) के प्रखण्ड सचिव फूलबाबू सिंह, पैक्स अध्यक्ष मो० अजीम, कैलाश पंडित, पंकज कुमार, नरेश पासवान आदि ने भी पीड़ित परिवार को पाँच लाख रूपये मुआवजा, दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है।
रमेश शंकर झा, समस्तीपुर (बिहार)