ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति का एक हाथ और पैर कटा
ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति का एक हाथ और पैर कटा
-ट्रेन पर चढ़ने के दौरान प्लेटफॉर्म के नीचे गिरा गया था व्यक्ति
-गंभीर अवस्था में चिकित्सक ने किया पटना रेफर
रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई:-क्यूल-जसीडीह रेलखंड के झाझा स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह अनन्या एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक व्यक्ति प्लेटफॉर्म के नीचे गिर गया
जिससे उक्त व्यक्ति का बांया हाथ और बांया पैर कट गया।गंभीर अवस्था में झाझा रेल पुलिस द्वारा घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक मनीषी अनंत द्वारा घायल को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया।घायल व्यक्ति की पहचान मधुबनी जिला के साहर घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत सामदा टोला इस्लामियां गांव निवासी स्व:हाफिज जसीम का पुत्र मो.रेजाउल मुस्तफा के रूप में हुई है।बताया जाता है कि व्यक्ति उड़ीसा के कटक जिले स्थित एक मस्जिद में इमाम का काम करता है।वो अपनी पत्नी व बच्चों के साथ पूरी-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन से घर लौट रहा था इसी दौरान ट्रेन जैसे ही झाझा स्टेशन पर खड़ी हुई वैसे ही बच्चे कुछ सामान लेने के लिए तंग करने लगे।उसके बाद ट्रेन से उतरकर बच्चे को कुछ सामान दिलाया इसी बीच ट्रेन खुल गई।ट्रेन को खुलता देख बच्चे को ट्रेन पर चढ़ाया और जैसे ही खुद ट्रेन पर चढ़ने लगे वैसे ही हाथ की पकड़ ढीली पड़ गई और पैर फिसलने की वजह से व्यक्ति प्लेटफॉर्म के नीचे गिर गया।फिलहाल व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।