पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन इज़्ज़तनगर मंडल द्वारा एक बैठक रोड नंबर 4 पर संपन्न हुई !
बरेली (अशोक गुप्ता )- पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन इज्जत नगर मंडल द्वारा एक बैठक रोड नंबर 4 पर संपन्न आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता दिनेश कुमार श्रीवास्तव पूर्व वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी एवं उपाध्यक्ष ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि पेंशनर्स एसोसिएशन की मांग पर संसद की हाउस कमेटी के 8 राज्य सभा तथा 18 लोकसभा कुल 26 सांसदो ने सरकार से सिफारिश की है कि पेंशनर्स को 65 वर्ष पर 5 %, 70 वर्ष पर 10%, 75 वर्ष पर 15% अतिरिक्त पेंशन दिया जाए
उन्होंने नियत चिकित्सा भत्ता 1000/- से बढ़ाकर 3000/- करने, इसे सरेंडर एवं प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल तथा ऑनलाइन करने की संसदीय समिति की सिफारिश पर प्रसन्नता व्यक्त किया। इस आशय का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया सरकार इसे यथावत स्वीकार करे। पूर्व लेखा अधिकारी एवं मंडल मंत्री राजीव रंजन ने कहा कि रेलवे बोर्ड के पत्र दिनांक 16.6.21 के निर्देशानुसार इम्पैनल्ड हॉस्पिटल को इमरजेंसी मे बगैर किसी रेफरल के चिकित्सा लाभार्थी को तुरंत भर्ती करना चाहिए तथा इलाज शुरू कर देना चाहिए। इसके विपरीत यह जानकारी में आया है कि बहुत से इम्पैनल्ड हॉस्पिटल इमरजेंसी में भर्ती नहीं करते हैं जो सर्वथा अनुचित एवं निंदनीय है ।
संगठन मंत्री श्री सुशील कुमार सक्सेना ने पेंशनर्स एकता पर बल दिया। बैठक में भारी संख्या में सदस्य उपस्थित हुए जिसमें एस के सक्सेना, जयराम सिंह परमेश्वर शरन श्रीवास्तव, सुरेश पांडे, अरुण कुमार गुप्ता, अनिल कुमार सक्सेना,राकेश्वर दयाल लाल , विनय कुमार चतुर्वेदी ,सतीश कुमार,जे सी पालीवाल,राम सिंह इंद्रजीत लाल श्रीवास्तव, बलविंदर सिंह, मुर्तुजा हुसैन आदि प्रमुख थे।धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष जयराम सिंह ने किया।