Bareilly-CDO-मिशनशक्ति अभियान 3.0’’ के अन्तर्गत नेहरूयुवाकेन्द्र बरेली के स्वयंसेवकों की बैठक आयोजित
बरेली, 8 सितम्बर। माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में आज विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में ’’मिशन शक्ति अभियान 3.0’’ के अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र बरेली के स्वयंसेवकों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपनिदेशक महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार बरेली, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र श्रीमती पुष्पा सिंह, युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक समन्वयक, भूपेंद्र सिंह, सत्यदेव आर्य, मोहित शर्मा एवं सभी राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी ने सभी स्वयंसेवकों और BOPRD को ग्रामीण क्षेत्र में खेल को प्रोत्साहन देने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि अपने अपने विकास खंडों में सभी लोग समस्त योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। बैठक में मुख्यतः DC मनरेगा ने ग्रामीण क्षेत्र में खेल को प्रोत्साहन देने हेतु खेल मैदान के सौंदर्यीकरण और नए मैदान चिन्हित करने हेतु स्वयंसेवकों को निर्देश दिये। उपनिदेशक महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में लाभार्थियों को (4000 रुपये प्रति माह), उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को (2500 रूपये प्रतिमाह) दिया जाएगा, पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना से 500 रूपये प्रतिमाह की दर से 1500 रूपये तिमाही एवं कन्या सुमंगला योजना में 06 श्रेणियों में 15000 रुपये से लाभ प्रदान किया जाता है। ’’मिशन शक्ति अभियान 3.0’’ के अन्तर्गत यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्य स्थल पर लैंगिक हिंसा तथा दहेज, बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जागरूकता पैदा करना, आत्म सुरक्षा की कला विकसित करने हेतु महिलाओं तथा बच्चों को प्रशिक्षित करना, सुरक्षा शपथ तथा उनके प्रति हिंसा/अपराध करने वालों की पहचान उजागर करने एवं मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा तथा सपोर्ट हेतु जागरूक किया गया एवं 181-महिला हेल्प लाइन नम्बर, 1090-वीमेन पावर लाइन, 1098-चाइल्ड हेल्प लाइन, 112-आपात सेवायें आदि हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी एवं विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के बारे सभी को अवगत कराया व अपने क्षेत्र में इन सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें अंत में श्रीमती पुष्पा सिंह िंजला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र को दिशा-निर्देश दिये कि वह समस्त यूथ वॉलेन्टियर को अपने स्तर निर्देशित करें कि वह अपने-अपने ब्लॉकों में अपने स्तर से सरकार द्वारा चलायी जा रही महिला एवं बालिकाओं के लिए संचालित योजना के सम्बन्ध में जानकारी दें तथा युवा अधिकारी द्वारा निर्देशित करते हुए बताया गया की उनके द्वारा समस्त ब्लॉकों के वॉलेन्टियर का पुनः अवलोकन हर 15 दिन में किया जायेगा, जिन वॉलेन्टियर द्वारा अच्छा कार्य किया जायेगा उन्हें रोल मॉडल के रूप में मान्यता दी जायेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवाण द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में श्रीमती सोनी खम्पा प्रभारी उपनिरीक्षक वन स्टॉप सेंटर पुलिस चौकी की टीम के द्वारा जी0आर0एम0 पं0 स्कूल में ’’मिशन शक्ति अभियान 3.0’’ के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें प्रभारी उपनिरीक्षक के द्वारा यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक हिंसा तथा दहेज, बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जागरूकता पैदा करना, आत्मरक्षा की कला विकसित करने हेतु महिलाओं तथा बच्चों को प्रशिक्षित करना, सुरक्षा शपथ तथा उनके प्रति हिंसा/अपराध करने वालों की पहचान उजागर करने एवं मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा तथा सपोर्ट हेतु जागरूकता किया गया एवं 181-महिला हेल्पलाइन नम्बर, 1090-वीमेन पावर लाइन, 1098-चाइल्ड हेल्पलाइन, 112-आपात सेवायें आदि हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी। जनपद के 08 ब्लॉकों में ’’स्वावलंबन कैम्प’’ कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, ’’बेटी बचाओं बेटी पढाओ’, महिलाओं तथा बच्चों के आवेदनों की समस्त कार्यवाही इन वन विन्डों कैम्पस के माध्यम से पूरी की जायेगी। जनपद में बहेड़ी, फरीदपुर, बिथरीचैनपुर, मीरगंज, फतेहगंज पं0, मझगवॉ, नवाबगंज, शेरगढ़, में ’’स्वावलंबन कैम्प’’ का आयोजन दिनांक 8 सितम्बर से समय 11 बजे से सांय 4 बजे तक कार्यक्रम में अधिक से अधिक लाभार्थियों के आवेदन भरवाये जायेगे।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा ) की रिपोर्ट !