मण्डलायुक्त श्री आर रमेश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की बैठक आज मण्डलायुक्त कार्यालय में सम्पन्न हुई।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
——————–
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की बैठक
मण्डलायुक्त कार्यालय में सम्पन्न
——————–
बरेली 22 मार्च। मण्डलायुक्त श्री आर रमेश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की बैठक आज मण्डलायुक्त कार्यालय में सम्पन्न हुई।
मण्डलायुक्त ने कहा कि अब तक मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत 1 लाख 17 हजार लोगों ने यूट्यूब पर चल रही ऑनलाइन कक्षा को लाइक तथा सस्क्राइव किया है, इसे एक उपलब्धि के रूप में देखा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस योजना में ज़िलाधिकारी बरेली बहुत अच्छा सहयोग रहा है जो कि गर्व की विषय है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास के अन्तर्गत अब तक 50 स्मार्ट क्लासेस को तैयार किया जा चुका है।
मण्डलायुक्त ने कहा कि जिन कालेजों में शिक्षक बच्चों को पढ़ायें उन्हें उस विषय की पूरी जानकारी होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि इस समय जी.आई.सी. कालेज में 50 नीट के छात्र तथा 17 जे.ईई. के छात्र आ रहे है जिस पर उन्होंने छात्रों की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिये।
बैठक में ज़िलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत 165 टीचर्स सूचीबद्ध किए गए हैं जिस पर मण्डलायुक्त ने प्रशंसा करते हुए कहा कि इसकी संख्या में और बढ़ोत्तरी की जा सकती है।
इस अवसर पर ज़िलाधिकरी, मुख्य विकास अधिकारी, संयुक्त निदेशक शिक्षा, उप निदेशक समाज कल्याण, उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट !