लखनऊ मण्डलायुक्त मुकेश कुमार मेश्राम की अध्यक्षता में कोविड-19 व संचारी रोग अभियान के सम्बन्ध में एक बैठक
लखनऊ मण्डलायुक्त मुकेश कुमार मेश्राम की अध्यक्षता में कोविड-19 व संचारी रोग अभियान के सम्बन्ध में एक बैठक
मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुयी, जिसमें जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल, अपर आयुक्त प्रशासन रण विजय यादव, नगर आयुक्त डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नरेन्द्र अग्रवाल सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में निम्न निर्देश दिये गयें।
ऽ जनपद के समस्त शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में दिनांक 10 जुलाई से 12 जुलाई तक 03 दिन का साफ-सफाई का व्यापक सफ़ाईअभियान, फोग्गिंग, जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाये।
– ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक अभियान के दौरान 03 दिन के लिये टीमें गठित की जायें।
– सफाई अभियान की वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समीक्षा की जायें।
– इस व्यापक अभियान में संस्थाओं का सहयोग लिया जाये तथा श्रमदान करने के लिये भी लोगों को प्रेरित किया जायें।लोग अपने घर, परिसर, कार्यालय, अपार्टमेंट और आसपास की सफ़ाई में सहयोग कर सकते
– कहीं पर भी कूड़ा कचरा गन्दगी न मिले तथा जल भराव कदापि न होने दिया जायें।
– ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई के लिये ग्राम प्रधान, सचिव, सफाई कर्मी, स्वच्छाग्रही की जिम्मेदारी निर्धारित की जायें।
– गांवों में नालियों का पानी जहां पर भी एकत्र होता है उस तालाब या पोखर स्थान पर गम्बूजिया मछली डलवायी जायें।
– शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी के कमाण्ड सेन्टर में मोनिटोरिंग के लिए वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जायें । समीक्षा करने हेतु कि कौन-सी गाड़ी कब किस स्थान पर गयी वहां से कितना कूड़ा उठाया उसका कहा पर डिस्पोजल किया।इनके द्वारा वी॰टी॰एस॰लगी गाड़ियों की जीपीएस ट्रेकिंग करके रिपोर्ट रोज़ शाम तक नगरआयुक्त को दी जायेगी।
– नगर निगम की कूड़ा उठाने वाले गाड़ियों में यदि व्हीकल ट्रेंिकंग सिस्टम कार्यरत नही है तो उनको डीजल न दिया जाये।पहले इसे दुरुस्त कराया जाये।
– नगर निगम के नोडल अधिकारियों के मूमेन्ट की भी समीक्षा की जायें।
– कोविड़-19 के सम्बन्ध में निर्देषित किया गया कि केस हिस्ट्री के साथ एनालिसिस कर जहां पर ज्यादा केस निकल रहे है वहां विशेष ध्यान दिया जायें। कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर ज्यादा से ज्यादा सैम्पल कलेक्ट कर जांच करायी जाये।
उन्होंने कहा कि लख़नाऊ शहर वासी गूगल प्ले स्टोर में जाकर “लखनऊ वन” नामक मोबाइल ऐप अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते है और यदि उनके घर के पास कहीं पर भी कूड़ा कचरा या जल भराव है तो उसकी फोटोग्राफ के साथ डिटेल अपलोड कर सकते है।इसी प्रकार इस एप से कोरोना की जानकारी भी ले सकते हैं
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ