अक्सर सफर करते वक्त लोगों को सावधानी बरतने के कई निर्देश दिए जाते हैं, लेकिन फिर भी लोग जल्दबाजी में अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं। तमिलनाडु के एगमोर रेलवे स्टेशन से ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक यात्री ट्रेन के नीचे आने से बाल-बाल बचा गया। रामेश्वरम से फैजाबाद जाने वाली श्रद्धा सेतु एक्सप्रेस चेन्नई एगमोर रेलवे से रवाना होने वाली थी। दोपहर के करीब 1 बजे ट्रेन स्टेशन से ट्रेन जाने लगी. ट्रेन के थोड़ी स्पीड पकड़ते ही एक यात्री ट्रेन के जनरल डिब्बे में चढ़ने की कोशिश करने लगा. इस कोशिश में वो काफी हद सक सफल भी हो गया लेकिन अचनाक ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में उसका पैर स्लीप हो गया। इससे पहले की वो ट्रेन और प्लैटफॉर्म के बीच में फंसता, वहां मौजूद आरपीएफ के एक कॉन्स्टेबल ने उसे बचा लिया और खींचकर ट्रेन से दूर ले आया।