घर के सामने कूड़ा डालने व शौच करने के विरोध में एक व्यक्ति ने युवक का सिर फोड़ दिया।
बरेली (अशोक गुप्ता )- घर के सामने कूड़ा डालने व शौच करने के विरोध में एक व्यक्ति ने युवक का सिर फोड़ दिया। जिस पर युवक को टांके आए हैं परंतु मेडिकल होने के बाद भी थाना इज्जत नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है जिस वजह से पीड़ित की मां ने एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
थाना इज्जत नगर के बन्नुवाल कॉलोनी में रहने वाली बेवी धाम पत्नी निर्मल चंद ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घर के सामने रहने वाले एक व्यक्ति जो कि दरोगा के पिता है वह अधिकांश घर के सामने कूड़ा डाल देते हैं एवं शौच भी करते हैं जिसका लड़कों ने विरोध किया तो उक्त आरोपी ले घर के अंदर से डंडा निकाल कर प्रार्थिनी के पुत्र शुभाशीष धाम का सिर फाड़ दिया खून से लथपथ पुत्र को देखकर प्रार्थिनी को होश नहीं रहा मोहल्ले के लोगों ने चीता बुलाई तब थाने से एक सिपाही जिला अस्पताल मेडिकल के लिए गया था जहां मेडिकल के दौरान पुत्र के सिर पर टांके भी आए हैं परंतु आरोपी के पुत्र के दबाव में मेडिकल होने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है क्योंकि आरोपी का कहना है कि मेरा पुत्र दरोगा है इसलिए तुम्हारी कहीं सुनवाई नहीं होगी महिला ने बताया कि वह थाने से आस खत्म होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास न्याय के लिए आई है