थोड़ी सी बारिश ने खोल दी नगर निगम की पोल
थोड़ी सी बारिश ने खोल दी नगर निगम की पोल
उत्तर प्रदेश में भाजपा ने सत्ता में आने के लिए यूँ तो बड़े बड़े बुलंद बांग दावे किए थे जो धरातल पे ना उत्तर कर सब हवा हवाई साबित हुए, योगी आदित्यनाथ ने सत्ता की बाग डोर संभालने के बाद सब से पहले 6 महीने में गढ्ढा मुक्त सड़कें देने की बात कही मगर वही ढाक के तीन पात सारे दावे और वादे हवा में चले गए और गढ्ढा मुक्त के बजाय गढ्ढा युक्त सड़कें हो गईं सड़कों में गढ्ढे ना होकर गढ्ढों में सड़कें होकर रह गईं, जमीनी स्तर पर बात देखें तू थोड़ी सी बारिश ने नगर निगम ही नहीं सरकार की भी सारी पोल खोल कर रख दी
राजधानी की सड़कों पर पानी ही पानी नजर आया बल्कि यह कहना गलत ना होगा की सड़कों पर गड्ढा नहीं बल्कि सड़क के गड्ढों में हैं,
लखनऊ के घनी आबादी वाले इलाके क़ैसर बाग,सिटी स्टेशन में ऐसे हालात देखने को मिले कि मानो यह राजधानी ना होकर गांव के तालाब हों, कैसरबाग के बस अड्डे के बाहर रहने वाले गरीब की झोपड़ी अभी तालाब में तैरती नजर आई यही हाल बस अड्डा चौकी का भी दिखा पूरा शहर एक तालाब में नजर आ रहा है जो नगर निगम के झूठे दावे की पोल खोलता है।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ