मिट्टी से सोना पैदा करने वाला इंसान।
कोविड की इस महामारी में जहां चारों तरफ उदासी का माहौल है वहीं सेंथल के सईद हुसैन अपने खेतों से लाखों की कमाई करने के साथ साथ दूसरे किसानों को भी अपनी तकनीकि से खेती में ज्यादा से ज्यादा कमाई की जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।
वैसे से सईद हुसैन का बॉम्बे में राज पैकर्स एंड मूवर्स का बिजनेस है लेकिन इस महामारी में जहां रोजगार खत्म हो रहे हैं और लोग बड़े शहरों से अपने गांवों और कस्बों में लौट रहे हैं वहीं सईद हुसैन इन बेरोजगारों के एक नई रोशनी बनकर उभरे हैं । देहात में रोज़गार के सीमित संसाधनों की उपलब्धता को देखते हुए सईद हुसैन ने सेंथल में पहुंचकर खुद खेती की अपने शौक की साथ लोगों को रोजगार देने की लिए ये पहल की । उन्होंने 10 बीघा ज़मीन में चुकंदर की खेती की और अभी तक इस से वो लाखों रुपए कमा चुके हैं हालांकि इस फसल की पैदावार अभी भी चल रही है। उनकी इस कामयाबी को देखकर आसपास के नौजवान भी उनसे प्रेरित होकर किसानी की तरफ लौट रहे हैं। अपने वालिद मरहूम जनाब महबूब हुसैन साहब को अपना आदर्श मानने वाले सईद हुसैन बचपन से ही किसानी को लेकर तरह तरह की प्रयोग करते रहे हैं।
सेंथल से शाह उर्फ़ी के क़लम से !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !