थाना-धनपतगंज पुलिस टीम द्वारा वांछित एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर एक अदद जे0सी0बी0 बरामद की गयी

दिनांक-25.02.2021 को वादी मुकदमा बनारसी लाल कसौधन पुत्र स्व0जगदीश प्रसाद निवासी-मायंग,थाना-धनपतगंज,जनपद-सुलतानपुर द्वारा तहरीर दी गयी थी कि पूर्व विधायक सोनू सिंह और उनके गुर्गों द्वारा जबरदस्ती सरहंगी व गुंडागर्दी से उनके मकान की बाउण्ड्री गिरा दी गयी है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-69/21 धारा-147/148/149/323/504/506/427/452/336/352/34भा0द0वि0 व 07CLA ACT पंजीकृत किया गया था-
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
01.रुकसार अहमद पुत्र इरफान अहमद निवासी ग्राम-चांदगढ़,थाना-कमरौली,जनपद-अमेठी
बरामदगी
01.एक अदद जेसीबी

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन अंकुश अभियान के तहत घटना को अनावरित करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी बल्दीराय श्री विजयमल सिंह यादव के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष धनपतगंज उपनिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा एवं उनकी हमराही टीम का गठन किया गया । जिसके क्रम में थाना-धनपतगंज पुलिस टीम द्वारा अभिसूचना तंत्र विकसित करते हुए अभियुक्त रुकसार अहमद पुत्र इरफान अहमद निवासी ग्राम-चांदगढ़,थाना-कमरौली,जनपद-अमेठी को मय एक अदद जेसीबी को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
01.उपनिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा थाना-धनपतगंज,जनपद-सुलतानपुर
02.उपनिरीक्षक महेन्द्र कुमार थाना-धनपतगंज,जनपद-सुलतानपुर
03.आरक्षी प्रदीप यादव थाना-धनपतगंज,जनपद-सुलतानपुर
04.आरक्षी आजम थाना-धनपतगंज,जनपद-सुलतानपुर

 

सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: