साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय बरेली के राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में अहिंसा की अहमियत विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया।
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय बरेली के राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में सेवाग्राम आश्रम वर्धा महाराष्ट्र के पूर्व महामंत्री आदरणीय विनोद जी के अहिंसा की अहमियत विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। आदरणीय श्री विनोद जी विनोबा भावे जी के आचार्य कुल के उपाध्यक्ष भी रहे हैं ।आपने निरंतर कई आश्रमों का संचालन किया है।
और अब आप निरंतर परिव्राजक के रूप में देश में भ्रमण कर युवाओं के मार्गदर्शन तथा उन्हें गांधी विचार की प्रासंगिकता और व्यवहारिकता से परिचित कराने के लिए प्रयत्नशील हैं ।आपने अपने वक्तव्य में कहा कि गांधी एक व्यक्ति नहीं बल्कि विचार है ।उन्होंने कहा कि अहिंसा का अर्थ मारना या लड़ाई झगड़ा करना ही नहीं है बल्कि मन से भी किसी के लिए बुरा विचार लाना हिंसा है अर्थात मनसा वाचा कर्मणा अहिंसक होना चाहिए ।
कार्यक्रम में विकल्प संस्था के अध्यक्ष श्री राज नारायण जी और संस्था के कुछ स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्या डॉक्टर अनुपमा मेहरोत्रा ने की ।कार्यक्रम में श्रीमती सुधा गुप्ता ,सोनिया हुसैन, मीनू गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा ।कार्यक्रम में डॉ कनकलता सिंह ,डॉ रुचि गुप्ता ,डॉक्टर ज्योति शर्मा, डॉक्टर अनामिका कौशिवा उपस्थित रही। विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति पाठक ने सभी का धन्यवाद दिया और कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मीनू गुप्ता ने किया।कार्यक्रम में लगभग 50 छात्राओं ने सहभागिता की।