धौरा टांडा में प्रथम आगमन पर तनवीर उल इस्लाम का भव्य स्वागत
बरेली (धौरा टांडा) : सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नगर पंचायत धौरा टांडा के मूल निवासी तनवीर उल इस्लाम को बरेली जिले का पार्टी का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है पार्टी के प्रति उनकी वफादारी बसेवा को देखते हुए यह जिम्मेदारी दी गई है पूर्व में वह भोजीपुरा विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
उनके इस मोनोयन पर पार्टी जिला अध्यक्ष इंजीनियर आगम मौर्य पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम अंसारी महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी सहित वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों ने मुबारकबाद दी है।
उनके गृह नगर धौरा टांडा आगमन पर उनके समर्थकों ने भव्य जुलूस निकाल खुशी का इजहार किया ढोल नगाड़ों की धुन पर थिरकते उनके समर्थकों ने उनको पलकों पर बैठाया पूरा माहौल सपा में कर दिया गया मिष्ठान वितरण किया गया।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष जावेद वारसी विधानसभा सचिव मोहम्मद फरहान नूर सभासद मोहम्मद ताहिर सिद्दीकी युवा नेता इंतजार अहमद अंसारी मुगीस राजा रईस चंदू यादव कमरुल हक अंसारी इस्तखारअहमद मामराज सिंह यादव इकबाल अहमद सिद्दीकी इंजीनियर मोहम्मद फारूक अंसार गनी नाजिम दादरी वाला राजीव गुप्ता तौसीफ अहमद आदि सैकड़ों लोगों ने उनका स्वागत किया।