एक गूंज संस्था ने ज़रूरतमंद लोगों को झुग्गी झोपड़ी में पहुंचकर कपड़े का वितरण किया
बरेली (अशोक गुप्ता )- एक गूंज संस्था ने होली के पावन पर्व के अवसर पर जरूरतमंद लोगों को झुग्गी झोपड़ी में पहुंचकर कपड़े का वितरण किया संस्था के अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने कहा की झुग्गी झोपड़ी में पहुंचकर जो निस्वार्थ भाव से सेवा की जाती है उसके लिए टीम के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं
उन्होंने होली से पूर्व जरूरतमंद और झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले लोगों को कपड़े वितरण किए कपड़े पाकर बच्चों और महिलाओं के चेहरे पर खुशी बिखर गई संस्था के मुनीश गुप्ता ने कहा संस्था को लगभग 3 वर्ष होने जा रहे हैं और लगातार कपड़ा वितरण अभियान जारी रही है और भविष्य में भी प्रयास रहेगा कि इसी तरह निरंतर जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहे इसी उद्देश्य संस्था ने कपड़ा बैंक की स्थापना की और उसी के माध्यम से निरंतर कपड़ा वितरण अभियान जारी है
और हमारा प्रयास रहता है कि बच्चों के चेहरे पर मुस्कान खुशी महसूस हो संस्था की सदस्य गीता दोहरे, आरती गुप्ता और देवकी ने कहा कि इस तरह से जरूरतमंद की मदद संस्था द्वारा की जाती है और उन्हें कार्य करने खुशी महसूस होती है कि हम किसी के लिए मदद कर रहे हैं और वह सार्थक प्रयास और निस्वार्थ भाव से सभी सदस्यों मिलकर कार्य करते
और इसी क्रम में प्रेम नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले लोगों को होली से पूर्व बच्चों को कपड़े और महिलाओं को साड़ी वितरण की गई वितरण अभियान में मुख्य रूप से अध्यक्ष बंटी ठाकुर , मुनीश गुप्ता ,गीता दोहरे ,आरती गुप्ता देवकी ,पारस सिंह सहित समस्त टीम मौजूद रही