गांधी नगर में एक निःशुल्क डेन्टल चिकित्सा शिविर लगाया गया
बरेली मैक्स डेन्टल केयर एन्ड इम्प्लांट सेंटर के सौजन्य से डाँ अरुण कुमार डे केयर अस्पताल गांधी नगर में एक निःशुल्क डेन्टल चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमे 50 व्यक्तियों ने अपने दांतों का परिक्षण कराया जिसमे लोगो के दांतों की सडन मसुडो की सूजन , पायरिया , फिलिंग की जांच की गई चिकित्सा शिविर में डॉ प्रिया सक्सेना एव उनकी टीम ने मरीजो का परीक्षण के उन्हें दाँतो की बीमारी के सम्बंद में जानकारी दी उनसे बचाब के बारे में बताया जिन मरीजो के दाँतो का चेकअप हुआ उन्हें निशुल्क ओरल किट का भी वितरण किया इस अवसर पर शिविर में डॉ अरुण कुमार ,डॉ वरुण कुमार सक्सेना ,जेसीज के प्रेसिडेंट विकास गर्ग ,राहुल सिंघल ,नीतीश अग्रवाल ,अमित खानीजो एव दीप अग्रवाल ,डॉ गरिमा सिंह आदि मौजूद रहे.