चौपुला पुल के निर्माण में चंद दिन बाकी जानिए बाकी पुलों का हाल
बरेली : दिल्ली-लखनऊ मार्ग पर स्थित चौपुला चौराहे पर तीन लेन उपरिगामी सेतु तैयार कर बरेली-बदायूं मार्ग के पुल से जोड़ने के लिए सेतु निगम के पास महज पांच दिन शेष बचे हैं। पुल का 10 प्रतिशत कार्य शेष रह गया है। अभी तक पुल के ऊपर सड़क तक नहीं बनाई गई और न ही बदायूं पुल से जोड़ने के लिए कोई कार्रवाई शुरू हुई है। बताया जा रहा है कि चौपुला पुल को बदायूं पुल से जोड़ने के लिए अभी तक डिजायन फाइनल नहीं हुई है। 31 जुलाई तक सेतु निगम कैसे पुल तैयार करके देगा, इस संबंध में अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। यहां पुल 8 अक्टूबर, 2018 में स्वीकृत हुआ था। 59.31 करोड़ रुपए की लागत से तीन लेन पुल का निर्माण कराया जा रहा है। अभी तक शासन से 50 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई थी। सेतु निगम की रिपोर्ट के अनुसार 50 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय हो चुकी है
सेटेलाइट पुल पर पांच फीसद कार्य होना शेष
सेटेलाइट पुल बनने के बाद यातायात के लिए चालू कर दिया गया लेकिन इस पुल का काम अभी शेष बचा है। सेतु निगम की रिपोर्ट के अनुसार पुल का 95 प्रतिशत कार्य पूरा हुआ है। बरेली-शाहजहांपुर मार्ग पर सेटेलाइट बस अड्डे के पास चौराहे पर 36.52 करोड़ की लागत से पुल बनाया गया है। पुल की सर्विस रोड बनायी जा चुकी है। क्या कार्य शेष हैं, इसको लेकर सेतु निगम ने कुछ स्पष्ट नहीं किया है। शेष कार्य कराने के लिए शासन से और धनराशि की मांग की गई है।
साढ़े तीन साल में महज 59 फीसद लालफाटक पुल का निर्माण
राज्य सेतु निगम की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि बरेली-बदायूं मार्ग स्थित लालफाटक के पास रेलवे सम्पार संख्या 359 एवं 359ए पर फोरलेन ओवरब्रिज का 59 प्रतिशत का निर्माण हो चुका है। 2 जनवरी, 2017 से निर्माणाधीन पुल ढिलाई के चलते पूरा नहीं हुआ है। 63.86 करोड़ की लागत बनने वाले इस पुल का 40 प्रतिशत निर्माण शेष बचा है। दिसंबर 2021 तक निर्माण कार्य पूरा करके देने की तारीख तय है।