सरकारी स्कूलों के 94 प्रतिशत बच्चे आधार से लैस
शेखपुरा : जिला के सरकारी स्कूलों के 94 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को आधार नंबर से जोड़ दिया गया है। इसकी जानकारी डीएम की अध्यक्षता में आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में दी गई। बैठक में जिला के सरकारी स्कूलों की पठन-पाठन की व्यवस्था की समीक्षा की गई। बैठक में डीएम ने जिला के सरकारी स्कूलों में वर्षों से लंबित पड़े निर्माण कार्य को मई के पहले सप्ताह तक पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में स्कूलों में पठन-पाठन के साथ एमडीएम के संचालन में भी पूरी गुणवत्ता रखने का निर्देश डीएम ने दिया है। बरबीघा के डीएवी मिडिल स्कूल में बंद एमडीएम को दो दिनों में चालू करने का सख्त निर्देश डीएम ने विभागीय अधिकारी को दिया है। बताया गया कि जिला के प्राइमरी तथा मिडिल स्कूलों में नामांकित एक लाख 14 हजार 138 छात्र-छात्रा में से एक लाख 7 हजार 91 का आधार कार्ड बना दिया गया है। यह आंकड़ा कुल नामांकित बच्चों के लगभग 94 प्रतिशत है। बचे हुए बच्चों का भी आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है। शौचालय व चापाकल की जांच को कमेटी जिला के सरकारी स्कूलों में शौचालय एवं चापाकलों की स्थिति का पता लगाने के लिए डीएम ने अभियंताओं की कमेटी बनाई है। इस कमेटी को 20 अप्रैल तक अपनी रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए डीपीओ वैजनाथ कुमार ने बताया कि इस टीम को स्कूलों में स्थित शौचालय एवं चापाकल की मौजूद हालत को देखकर उसकी रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। बताया गया कि इसके लिए जिला के सभी ब्लाकों के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है। हर ब्लाक की टीम में शिक्षा परियोजना के कनीय अभियंता के साथ पीएचइडी के अभियंता को भी रखा गया है। अभियंताओं की यह टीम अपनी रिपोर्ट देगी इसके बाद उसका आकलन करके आगे का कदम उठाया जायेगा। बताया गया कि डीएम ने सरकारी स्कूलों में शौचालय एवं पेयजल की सुविधा का सही आकलन करने के लिए इस टीम का गठन किया है।
सोनू मिश्रा की रिपोर्ट शेखपुरा(बिहार)