सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों ने ली शपथ,-देश के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया सीजेआई एन वी रमण ने
मंगलवार को तीन महिला जज सहित
नौ नए जजों को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में पद की शपथ दिलाई
यह सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार है
जब नौ जज एक साथ पद की शपथ लिया
और शपथ ग्रहण समारोह सुप्रीम कोर्ट के
अतिरिक्त भवन परिसर के सभागार में हुवा
परंपरागत रूप से नए जजों को पद की शपथ
सीजेआई के अदालत कक्ष में दिलाई जाती है
मंगलवार को नौ नए जजों के शपथ लेने के साथ
सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई सहित जजों की संख्या
33 हो गई सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई समेत कुल 34 जज हो सकते हैं
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !