9 हज़ार में लाये बीवी, आग लगा कर दे दी जान !
बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी के गांव डगरोली निवासी जगपाल दिल्ली से पिंकी नाम की महिला को 9 हज़ार में खरीदकर लाया था !
महिला बिहार की रहने वाली थी ! बिहार से एक व्यक्ति खरीद कर दिल्ली ले आया था ! जगपाल ने 9 हज़ार में खरीद ली ! 9 साल से महिला जगपाल के पास रह रही थी ! महिला के मैके का कोई पता नही चला ! कहा की है महिला इतना पता था कि बिहार की है ! महिला के दो बच्चे है एक 6 साल का दूसरा 3 साल का ! महिला ने कुछ दिन पहले आग लगा ली ! आज इलाज के दौरान मौत हो गई ! पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा !