बरेली चोरी की 9 बाइक सहित 6 को किया गिरफ्तार
जनपद बरेली में दिनांक 6 जुलाई 2018 को चोरी की पांच मोटरसाइकिल तथा घटनाओं में प्रयुक्त की गई चार मोटरसाइकिल सहित छह अभियुक्तगण पुत्र यासीन निवासी सैदपुर हॉकिंस थाना इज्जतनगर बरेली ऐन उल हसन पुत्र मोहम्मद हसीन निवासी सैदपुर हॉकिंस थाना इज्जत नगर बरेली गोपाल शर्मा पुत्र रामकिशोर शर्मा निवासी का नया टोला थाना जिला बरेली अंशु शर्मा और सुरेश शर्मा पुत्र हरस्वरूप शर्मा निवासी गंगवार एनक्लेव थाना इज्जत नगर बरेली मूलचंद पुत्र नत्थू लाल निवासी किला झांसी का किला बरेली सगीर पुत्र रईस अहमद निवासी सैदपुर थाना इज्जतनगर बरेली को स्टेट बैंक कॉलोनी बांध खाना मस्जिद के पास का तालाब वाला मैदान से गिरफ्तार किया गया.
अभियुक्तगण द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी तथा मोटरसाइकिल को अलग-अलग जगह से चोरी करना बताया है दुकालू के नंबर 5 वी घटना इस प्रकार है कि जनपद बरेली द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन ब्राउन के अंतर्गत क्राइम ब्रांच एवं थाना भमोरा जनपद बरेली द्वारा दिनांक 6 7 2018 2 किलोग्राम अफीम के साथ अभियुक्त सुरेंद्र उर्फ पप्पू पुत्र खेमकरण लोधी निवासी इनायत गंज थाना कुंवर गांव जनपद बदायूं बाबूराम पुत्र खेमकरण लोधी निवासी इनायत गंज थाना कुंवर गांव जनपद बदायूं राजेश गुप्ता पुत्र सुरेश साहू निवासी थाना सिमरिया जनपद चतरा झारखंड को थाना भमोरा पुल से गिरफ्तार किया गया स्टार्च के दौरान अभियुक्तगण ने बताया कि अभियुक्त सुरेंद्र व बाबूराम अभियुक्त राजेश गुप्ता उपरोक्त के माध्यम से झारखंड से ही मंगवाते हैं तथा तीनों मिलकर बरेली व आसपास के जनपदों में बिक्री कर मुनाफा कमाते हैं