807वें उर्स ए पाक के मौके पर 807 कैंडिल रौशन कर मुबारक़बाद पेश की !
बाद नमाज़े मग़रिब जनसेवा टीम में ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ की अक़ीदत की ,इज़हार करते हुऐ 807वें उर्स ए पाक के मौके पर 807 कैंडिल रौशन कर मुबारक़बाद पेश की !
इस मौके पर जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि दरवारे ख़्वाजा ने हमेशा ज़रूरतमन्दो की मदद करने और शांति सौहार्द का पैग़ाम दिया हैं आज हमने 807 कैंडिल रौशन कर ख़्वाजा की मोहब्बत का पैग़ाम आम किया हैं। मौलाना नसरुलहक़,मौलाना मुनाजिर क़ादरी,मौलाना हस्सान रज़ा,मुफ़्ती अब्दुल बाक़ी ने ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ की ज़िंदगी पर रौशनी डाली। शाने अली कमाल मियां साबरी ने मुल्क़ व आवाज़ की क़ामयाबी और सलामती को दुआ की,आखिर में हज़रिने महफ़िल को तबर्रुक तस्किम किया गया। इसी कड़ी में फ़नकारों ने महफिले समां में कलाम पेश किये। इस मौके पर सपा शहर पूर्व अध्यक्ष कदीर अहमद,मोहम्मद एराज़,रिज़वान बरकाती,हनीफ खान,रिज़वान साबरी नन्ना मियां,दिलशाद साबरी कल्लन,शाहिद रज़ा नूरी,सलीम,अतीक साबरी,रिज़वान बरकाती,अनीस मियां,मेराज साबरी,सूफी अब्बू,शमशाद,नूर मोहम्मद,बब्बू,तस्लीम साबरी,रेहान,नासिर,राजा हसन,वकील अहमद,मोहसिन इरशाद,हाजी यासीन कुरैशी आदि सहित बड़ी तादात में अकीदतमंद शामिल रहे।