बुलंदशहर में 8 बरस की बच्ची की रेप के बाद हत्या
उत्तर प्रदेश में एक तरफ अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियां चल रही हैं और राम राज स्थाति करने की बात कही जा रही है।
लेकिन दूसरी ओर जिस तरह से सूबे में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है उसे देख कर राम राज के दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अपहरण और हत्या की खबरों के बीच बुलंदशहर में आठ वर्ष की बच्ची की रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, आठ वर्षीय बच्ची की हत्या कर हत्यारे ने शव गन्ने के खेत में फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने की आशंका भी जताई जा रही है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दुष्कर्म की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।