जिला अस्पताल की इमरजेंसी के टॉयलेट की सीट में फसा मिला 8 माह का नवजात शिशु का शव
बरेली। जिला अस्पताल की इमरजेंसी के टॉयलेट की सीट में फसा मिला 8 माह का नवजात शिशु का शव
बच्चे को टॉयलेट के रास्ते गटर में बहाने की थी कोशिश पर टॉयलेट सीट में फंसा रह गया शिशु का शव जिला अस्पताल में हड़कम्प शव ग्रह में रखी लाश बनी चर्चा का विषय कोतवाली इलाके में स्थित है जिला अस्पताल ।
जिला अस्पताल के सी एम एस डॉक्टर टी एस आर्या ने बताया 15 अक्टूबर की 7 बजकर 15 मिनट पर एक महिला सुभाष नगर तिलक कालोनी की भर्ती हुई थी उसको उल्टी दस्त हो रहे थे रात में उसके पेट मे दर्द हुआ उसको जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया डिलीवरी के बाद जिला महिला अस्पताल को बिना बताये महिला चली गई अस्पताल कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी मोके पर पहुची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है