धरम काटे पर स्थित सरकारी स्कूल में मनाया 71 वे गणतंत्र दिवस
आज 71 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर धरम काटे पर स्तिथ सरकारी स्कूल मै इनर व्हील क्लब ऑफ बरेली मर्करी की सेक्रेटरी सुधा सक्सेना,ने बताया
कि 5 साल से हर साल हम सभी क्लब के सदस्य मिलकर यहां बच्चो के साथ मिलकर मनाते है और उनके लिए गिफ्ट भी ले जाते है और खाने का सामान भी सभी बच्चो को देते हुए हम सबको बहुत खुशी मिलती हैं। बच्चो के साथ मिलकर देश भक्ति गीत भी गाए। इनर व्हील क्लब ऑफ बरेली मर्करी की अध्यक्ष अनीता गोयल,
सेक्रेटरी ,सुधा सक्सेना,
मीडिया प्रभारी रचना सक्सेना
आईएसओ सीमा प्रधान
नंदा अग्रवाल जी आदि मौजूद रही।