निर्भया केस पर आज पुरे देश की नजर ख़त्म होगा 7 साल पुराना लंबा इंतज़ार
कई बार सुनवाई के बाद भी जब दोषी मुकेश के लिए कोई वकील पेश नहीं हुआ, तो अदालत ने उसकी मदद के लिए कानूनी सहायता सेवाओं का अनुरोध किया. जिसके बाद बताया जा रहा है कि वकील एमएल शर्मा मुकेश की ओर से पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होने और मामले में समय मांगने की संभावना है.
निर्भया केस में आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर पूरे देश की निगाहें हैं. आज होने वाली सुनवाई इसलिए अहम है क्योंकि मुमकिन है कि आज चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए कोर्ट की तरफ से डेथ वारंट जारी कर दिया जाए. इस मामले में अब तक सभी दोषी अपने सभी कानूनी विकल्पों को इस्तेमाल कर चुके हैं.
इस मामले में अब निर्भया केस से जुड़ा कोई भी केस दिल्ली की किसी भी अदालत में लंबित नहीं है. पिछले 1 महीने के दौरान तकरीबन 3 याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और पटियाला हाउस कोर्ट से खारिज हो चुकी हैं. सुप्रीम कोर्ट एक दोषी की पुनर्विचार याचिका खारिज कर चुका है. जबकि दिल्ली हाई कोर्ट ने एक और दोषी की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उसने खुद को जुवेनाइल बताकर मामले की सुनवाई जेजे एक्ट के तहत करने की गुहार लगाई थी.
पटियाला हाउस कोर्ट सोमवार को एक और दोषी के पिता की तरफ से लगाई गई उस अर्जी को भी खारिज कर चुका है जिसमें निर्भया केस के एकमात्र चश्मदीद गवाह और निर्भया के दोस्त अवनींद्र पांडे पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी. याचिका में कहा गया था कि अवनींद्र ने मीडिया को दिए अपने बयान के एवज में पैसा लिया है इसलिए कोर्ट में दी उसकी गवाही को भी फर्जी माना जाए.
साथ ही कई सुनवाई के बाद भी जब दोषी मुकेश के लिए कोई वकील पेश नहीं हुआ, तो अदालत ने उसकी मदद के लिए कानूनी सहायता सेवाओं का अनुरोध किया. जिसके बाद बताया जा रहा है कि वकील एमएल शर्मा मुकेश की ओर से पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होने और मामले में समय मांगने की संभावना है.
चारों दोषियों के पास विकल्प के तौर पर अब दया याचिका लगाने का ही मौका है, क्यूरेटिव पिटीशन भी एक और विकल्प है लेकिन कानूनी जानकार कहते हैं कि इस मामले में क्यूरेटिव पिटीशन लगाने के विकल्प लगभग ना के बराबर हैं. क्योंकि यह मामला क्यूरेटिव पिटीशन लगाने के लिए फिट नहीं है.
ऐसे में पटियाला हाउस कोर्ट आज डेथ वारंट जारी करने के लिए स्वतंत्र है क्योंकि इस मामले से जुड़ी कोई भी याचिका किसी भी कोर्ट में फिलहाल लंबित नहीं है. पटियाला हाउस कोर्ट आज दोपहर 2 बजे निर्भया के माता-पिता की उस अर्जी पर सुनवाई करने जा रहा है जिसमें चारों दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दिए जाने की कोर्ट से गुहार लगाई गई है.