आग से झुलस कर 7 वर्षीय बच्ची जख्मी,हालत गंभीर
चूल्हे के पास खेलने के दौरान हुई हादसा
जमुई:-गिद्धौर थाना अंतर्गत लेंगड़ीमोड़ गांव में शुक्रवार की सुबह खेलने के दौरान शुक्कर सोरेन की 7 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी चूल्हे की आग से बुरी तरह झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई।घायल बच्ची को परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ चिकित्सक देवेंद्र कुमार द्वारा उक्त जख्मी बच्ची का इलाज किया जा रहा है।बताया जाता है
कि शुक्रवार की सुबह बच्ची की माँ घर मे खाना बना रही थी।किसी काम को लेकर वह घर के बाहर चली गई और चूल्हे पर बन रहे खाना को अपनी बच्ची को देखने के लिए कही थी।इधर बच्ची चूल्हे के समीप खेल रही थी कि अचानक आग बच्ची के कपड़ों में पकड़ ली।जबतक परिजन चिल्लाने की आवाज़ सुनकर दौड़े तबतक बच्ची बुरी तरह जल चुकी थी।इधर इलाज के बाद फिलहाल बच्ची की स्थित खतरे से बाहर है।