सात बार के सांसद बरेली को जाम से मुक्ति न दिला पाए—अखिलेश यादव !
सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में अपील करने आए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आम जनता को संबोधित करते हुय कहा कि पिछले 5 सालों में कोई विकास कार्य नही हुआ ! बी जे पी की सरकार में देश को जाति और धर्म के नाम पर बांटा गया ! 24 लोक सभा आंवला से रुचि वीरा और 25 लोक सभा से भगवत सरन गंगवार को विजयी बनाकर परिवर्तन की लहर लानी है।
भाजपा की सरकार ने किसानों और नोजवानो का हक़ छीना है किसानों के यूरिया के कटटे में 5 किलो यूरिया कम करदी गई जो किसानों के साथ धोका है बरेली में 7 बार के सांसद जाम से मुक्ति नही दिला पाय,अगर सपा की सरकार होती तोबरेली से पीलीभीत तक बड़ा बाई पास बनगया होता, इनकी सरकार कोई ओवर ब्रिज नही बनवा पाए।योगी ने प्रदेश में ठोको की नीति अपनाई कही जनता ने पुलिस को ठोक दिया तो कहीं पुलिस ने जनता को ठोक दिया सांसद ने दरोगा को ठोक दिया प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज़ नही। ये सरकार कैवल नाम बदलने का काम कररही ,काम कोई नही कर रहा ।यहाँ के सांसद जिस बिरादरी के है उन्होंने ऊनी ही बिरादरी को धोखा दिया ,पुलिस भर्ती में 1700 दलित और पिछेड युवकों की नोकरी चली गई भाजपा की नई व्यवस्था के तेहत मुसलमानों और पिछड़ों को न नोकरी मिलेगी और न रोज़गार मिलेगा ।ये दो शपथ लेकर काम कररहे एक भारत के झंडे का अपमान और दूसरा राष्ट्रवाद के नाम पर धोका देना। लोक सभा का चुनाव आरहे चौकीदार की चौकी छीनना है ये मौका बार बार नही मिलेगा नए लोगों को मौका दिया जाना चाहिये रुचि वीरा और भगवत सरन गंगवार को अच्छे वोटों से जिताना है ये बरेली हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल हैं हमने डायल 100 शुरू की उसके बेहतर परिणाम आये लेकिन जब से बाबा की सरकार आई डायल 100 को भी खराब कर दिया वो भी बसूली में लगगयीं ,।उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की और नया प्रधान मंत्री देने का संकल्प लिया।इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में विशाल जन समूह की संबोधित करते हुय अखिलेश यादव ने भीड़ का आभार व्यक्त किया ।