नेपालगंज में मनाया गया 65वा पुलिस दिवस
बहराइच से सटे बाँके बर्दिया जिलो में भी पुलिस दिवस के अवसर पर शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र दिए गए,विभिन्न प्रकार के खेल कूदो का आयोजन कर मेधावी पुलिस खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
नेपालगंज स्थित अमर प्रहरी स्मारक पर उच्च सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई।प्रमुख अतिथि बाँके जिलाधिकारी राम बहादुर कुरूम्वांग ने कहा कि बिना पुलिस के समाज की परिकल्पना असम्भव है।बीते 4 माह में बाँके पुलिस ने 4 सौ खूंखार अपराधियों को पकड़ कर ऐतिहासिक काम किया है उन्होंने बाँके पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा की पुलिस की सक्रियता से तस्करी पर नियंत्रण कस्टम के राजस्व में वृद्धि ,मादकपदार्थ आदि जघन्य अपराधों में रोक थाम पर बड़ी भूमिका रही।एस पी ओम बहादुर राणा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे जवान रात दिन समाज सेवा में लगे हैं।पीड़ितो की सुरक्षा व अपराधियों की धर पकड़ में और तेजी लाई जाएगी नेपालगंज में पुलिस के बैडमिंटन,टेबलटेनिस व कुर्सी दौड़ के प्रथम,द्वितीय व तृतीय को प्रमाण पत्र देकर समानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक हृदयेश कुमार सापकोटा ने किया। इसी प्रकार बर्दिया जिले के मुख्यालय गुलरिया स्थित एस पी कार्यालय में डी एस पी लोकेंद्र सिंह कार्की ,सहायक निरीक्षक सरस्वती पौडेल सहित 5 एस आई को पुरस्कृत किया गया ।
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !